Delhi Capitals pacer Kagiso Rabada wins the Purple Cap after his main competitor for the title, who was Mumbai Indians pacer Jasprit Bumrah, remained wicketless in the IPL 2020 final against DC in Dubai.Rabada on Sunday to return to the top of the Purple Cap tally after he bagged four wickets in the Qualifier 2 against Sunrisers Hyderabad.
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस ने बेहतरीन गेंदबाजी की. मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को सिर्फ 156 रनों पर रोका. हालांकि इस अच्छी गेंदबाजी के बीच जसप्रीत बुमराह पर्पल कैप की जंग हार गए, जसप्रीत बुमराह को फाइनल मैच में दिल्ली के खिलाफ एक भी विकेट नहीं मिला. बुमराह ने 4 ओवर में 28 रन दिए, फाइनल में बुमराह को एक भी विकेट नहीं मिलना उनके फैंस के लिए थोड़ा निराशाजनक रहा क्योंकि ये गेंदबाज पर्पल कैप की रेस में कागिसो रबाडा को हरा सकता था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. बुमराह ने इस सीजन में 15 मैचों में 27 विकेट अपने नाम किये. रबाडा ने आईपीएल फाइनल से पहले ही 29 विकेट झटक लिये थे इस तरह पर्पल कैप उनके सिर पर सज गई।
#IPL2020Final #MIvsDC #JaspritBumrah